नीमच में वैष्णव बैरागी समाज द्वारा रामानंदाचार्य जन्मोत्सव 21 जनवरी 25 को भव्य रूप से मनाया जाएगा
नीमच l नीमच में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री जगतगुरु रामानंदाचार्य जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा l जानकारी देते हुए फूलचंद बैरागी, डॉ दिनेश बैरागी एवं शिव प्रकाश बैरागी ने बताया कि नीमच सिटी रोड स्थित कल्याणेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर रामानंदाचार्य जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें नीमच क्षेत्र के आसपास के अलावा राजस्थान के भी वैष्णव की समाज के समाजजन उपस्थित रहेंगे l कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होगा l स्वल्पाहार पश्चात जुलुस ढोल नगाड़े घोड़ी बग्गी के साथ कल्याणेश्वर महादेव मंदिर से होते हुए फवारा चौक, कमल चौक, पुस्तक बाजार, घंटाघर, बारादरी से होते हुए पुनः कल्यानेश्वर मंदिर पहुंचेगा l तत्पश्चात सम्मान समारोह आयोजित होगा l जिसमें 75 वर्ष से ऊपर के समाज बंधुओ का सम्मान किया जाएगा l कोरोना काल में जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए निस्वार्थ सेवा भावना से लोगों की मदद की उनको सम्मानित किया जाएगा l कोरोना काल में आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकर्ता बहने जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके लोगों की जान बचाई उनको सम्मानित किया जायेगा l
साथ है बताया की हमारे आराध्य देव जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जयंती जन्मोत्सव का महाकुंभ नीमच में 21 जनवरी 2025 को होने जा रहा है इस इस भव्य शोभायात्रा में पुरुष सफेद पोशाक महिला हेतु लाल चुनरी पहनकर भव्य जुलूस में भव्य शोभा बनाएंगे इस भव्य शोभा यात्रा में मंदसौर जिला पूरे नीमच जिले के समस्त ग्रामवासी नगर वासी शहरी क्षेत्र राजस्थान क्षेत्र के समस्त वैष्णव बैरागी बंधु सादर आमंत्रित होंगे।
ये भी पढ़े –श्री सांवलिया सेठ के दरबार में पहुंचा पदयात्रा संघ भगवान को भेंट किया वागा और लगाया चुरमा बांटी का भोग।