माध्यमिक विद्यालय झांतला शैक्षणिक भ्रमण दल को जनप्रतिनिधियों ने रवाना किया।
झांतला । प्रतिवर्षोअनुसार इस वर्ष भी माध्यमिक विद्यालय झांतला का शैक्षणिक भ्रमण दल पांच दिवसीय राजस्थान के विभिन्न स्थानों के लिए जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रवाना किया गया। रविवार को प्रातः 11:00 श्री भेरुनाथ मंदिर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं की बस को सरपंच प्रतिनिधि विनोद धाकड़ वरिष्ठ अध्यापक जम्मू कुमार जैन जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवीलाल वर्मा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ धाकड़, नंदकिशोर धाकड़ अध्यापक,शिवलाल शर्मा ,राजकुमार खेर, पी,के, राव, की उपस्थिति में 50 छात्र ,छात्राओं के दल को रवाना किया गया।
उक्त भ्रमण दल झांतला से राजस्थान की ऐतिहासिक किले चित्तौड़गढ़, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सांवरिया जी, जीलों की नगरी उदयपुर, माउंट आबू, धार्मिक स्थल नाथद्वारा, जोधपुर, जैसलमेर, पुष्कर, देवमाली, सवाई भोज, अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर ,होते हुए झांतला प्रस्थान करेगी।
इस स्कूल के भ्रमण दल को लेकर वरिष्ठ अध्यापक जम्मू कुमार जैन ने बताया
छात्र-छात्राओं के इस भ्रमण के दौरान देश के ऐतिहास, वह धार्मिक महत्व के बारे में जानकारिया वह उनके इतिहास के बारे में समझने,व सीखने का अवसर मिलता है। और बच्चों में नई ऊर्जा का संचार होता है।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि विनोद धाकड़ ने कहा कि। इस प्रकार की शैक्षणिक यात्राओं से बच्चों का बौद्धिक व मानसिक विकास होता है। और उन्हें नाया वातावरण देखने को मिलता है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी ओर से 2100 बच्चों को चाय नाश्ता के लिए दिए।
इस अवसर पर जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा ने कहा स्कूली बच्चों का भ्रमण , से भारतीय इतिहास की जानकारियां प्राप्त होती है। और इससे प्रेम व भाईचारा की भावना बच्चों में जागृत होती हैं। ऐसे भ्रमण को बच्चे ताउम्र नहीं भूल पाते हैं। इससे उनमें नई ताजगी व स्पूर्ति,का संचार होता है। उनके मानस पटल पर जो छवि व दृश्य देखे जाते हैं। वह उनको हमेशा आनंदित पल याद रहते हैं। सभी जनप्रतिनिधियों व शिक्षकों को आभार प्रधानाध्यापक देवीलाल वर्मा द्वारा किया गया।
ये भी पढ़े – न्यू इनोसेंट चिल्ड्रन एकेडमी में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन अतिथियों ने किया बच्चों का उत्साहवर्धन