प्रतापगढ़ प्रज्ञा विद्या विहार माध्यमिक विद्यालय का प्रतिभा सम्मान एवंम विधय समारोह का आयोजन

Shares

प्रतापगढ़ प्रज्ञा विद्या विहार माध्यमिक विद्यालय का प्रतिभा सम्मान एवंम विधय समारोह का आयोजन मा सरस्वती का दीप प्रजलित कर प्रतिभाओ को किया सम्मानित आज दिनांक 29/2/2024/ को केलासचंद्र जोशी की अध्यक्षता व पूर्व शिक्षा उपनिदेशक टीएडी उदयपुर व मुख्य अतिथि जगदीश खराड़ी मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ अधिकारी प्रतापगढ़ प्रधानाचार्य केलासचंद्र बोराना प्रज्ञा शिक्षा अध्यक्ष व दयानन्द पंचोली विद्या विहार माध्यमिक विद्यालय डायरेक्टर अभिषेक पंचोली संचालक शुभम भाट व छात्र व छात्राओं व अभिभावक व अन्य गणमान्य की उपस्तिथि मे विद्यालय की उत्कृस्ट प्रतिभाओ को सम्मान व विदय समारोह का आयोजन रखा गया जहाँ पर विद्यालय की बालिकाओं ने नत्य व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतिया पेस की,

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PMSYM) में 100 दिवसीय कार्ययोजना में प्रतापगढ जिला बना सिरमोर

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment