मनासा। तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत हतूनिया के क्रिकेट खेल मैदान में 11 दिवसीय पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन किया जा रहा हैं। स्पर्धा के तीसरे दिन मंगलवार को तीन मैच खेले गए। पहला मैच बरलाई और जमालपुरा के बीच खेला गया, जिसमें जमालपुरा टीम विजेता रही। वहीं दूसरा मैच पड़दा और बैंसला के बीच खेला गया जिसमे बैंसला टीम विजेता रही। अंतिम मैच विजेता टीम जमालपुरा और बैंसला के बीच खेला गया जिसमें जमालपुरा टीम ने मैच जीता। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आयोजन करता द्वारा ट्रॉफी और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में आयोजन कर्ता द्वारा प्रथम विजेता टीम को एक लाख रूपए व उप विजेता टीम को 51 हजार व ट्राफी दी जाएगी।
ये भी पढ़े – पालसोड़ा से देवीपुरा सड़क निर्माण 2.60 करोड़ स्वीकृत सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा
WhatsApp Group
Join Now