प्रतापगढ़ जिला कलक्टर ने गौतमेश्वर मंदिर में लिया विकास कार्यों का जायजा
प्रतापगढ़,17 फरवरी। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने शनिवार को अरनोद पंचायत समिति स्थित गौतमेश्वर मंदिर के दर्शन कर स्वीकृति प्राप्त कार्यों को जल्द ही शिवरात्रि से पूर्व पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही उन्होंने वन विभाग द्वारा मंदिर के क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया। इसके साथ ही उन्होंने गौतमेश्वर मंदिर में साफ सफाई और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उल्लेखनीय है की गौतमेश्वर मंदिर जिले के मुख्य दर्शनीय और पर्यटक स्थलों में से एक है। यहां हर वर्ष मुख्यत: शिवरात्रि के समय श्रद्धालु और पर्यटक आते है। मौके पर उपखंड अधिकारी अरनोद अभिषेक चारण उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – मूंगाणा से लोदिया गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर विगत 6 महीने से हैंड पंप खराब पड़ा हुआ है