प्रतापगढ़ सीएमएचओ डॉ जीवराज मीणा ने एएनएमटीसी में रात को पहुंचकर प्रशिक्षार्थियों के भोजन गुणवत्ता जांची
प्रतापगढ़। सीएमएचओ डॉ जीवराज मीणा ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय परिसर स्थित एएनएमटीसी का औचक निरीक्षण किया उन्होंने रात्रि में प्रशिक्षार्थियों के लिए तैयार किए जा रहें भोजन और आवासीय सुविधाओं की पड़ताल की उन्होंने छात्राओं से रूबरू होकर आवासीय व्यवस्था का फीड बैक लिया इस दौरान एएनएमटीसी के प्राचार्य रतन पाटीदार ने प्रशिक्षार्थियों की संख्या और उनको दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी
सीएमएचओ डॉ जीवराज मीणा ने बताया कि ट्रेनिंग सेंटर में सुविधाएं फिलहाल ठीक है भवनों की रंगाई पुताई की थोड़ी समस्या है उन्होंने इस संबंध मे शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार भवन की स्थिति को सुधारने की बात कही इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं की पढ़ाई एवं ट्रेनिंग को लेकर जानकारी ली जिसमें छात्राओं द्वारा पढ़ाई को लेकर व्यवस्थाओं पर विश्वास जताया गया सीएमएचओ ने कहा कि एएनएमटीसी के छात्राएं ही आगे चलकर विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी बनेंगी ऐसे में बेहतर पढ़ाई और सुविधाओं से प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार होगा फोटो कैप्शन एएनएमटीसी सेंटर में निरीक्षण करते सीएमएचओ डॉ जीवराज मीणा।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय रोड़ पर लगातार बड़ रही दुर्घटनाए