प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय रोड़ पर लगातार बड़ रही दुर्घटनाए आज भी मिनी सचिवालय के सामने एक बाईक सवार को मारी टक्कर ओर कार चालक मोके से हुआ फरार अभय कमांड के सीसी टीवी कैमरे मे हुई केद दुर्घटना मोके पर पहुँचे लोगो ने बाईक सवार को पहुंचाया जिला चिकित्सालय दुर्घटना मे बाईक सवार हुआ गंभीर घायल मिनी सचिवालय रोड़ डीवाइडर नहिं होने से बड़ रही दुर्घटनाए अगर प्रशासन एव परिवहन विभाग की अनदेखी ना हो तो किसी परिवार को हानि ना पहुँचे आस पास के व्यवसाय वालो ने बताया संकर गुर्जर फकीरी बाई धर्मराज राजू भाई मैघवाल अन्य लोगो ने बताया की डिवाइडर की कही बार बोला लेकिन आज तक कोई डिवाइडर नही बने जिस कारण बड़ रही दुर्घटनाये कई बड़े हादसे हो चुके हैं जिसको लेकर अधिकारियों को एक्सन लेना चाहिए,
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक