प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय रोड़ पर लगातार बड़ रही दुर्घटनाए

Shares

प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय रोड़ पर लगातार बड़ रही दुर्घटनाए आज भी मिनी सचिवालय के सामने एक बाईक सवार को मारी टक्कर ओर कार चालक मोके से हुआ फरार अभय कमांड के सीसी टीवी कैमरे मे हुई केद दुर्घटना मोके पर पहुँचे लोगो ने बाईक सवार को पहुंचाया जिला चिकित्सालय दुर्घटना मे बाईक सवार हुआ गंभीर घायल मिनी सचिवालय रोड़ डीवाइडर नहिं होने से बड़ रही दुर्घटनाए अगर प्रशासन एव परिवहन विभाग की अनदेखी ना हो तो किसी परिवार को हानि ना पहुँचे आस पास के व्यवसाय वालो ने बताया संकर गुर्जर फकीरी बाई धर्मराज राजू भाई मैघवाल अन्य लोगो ने बताया की डिवाइडर की कही बार बोला लेकिन आज तक कोई डिवाइडर नही बने जिस कारण बड़ रही दुर्घटनाये कई बड़े हादसे हो चुके हैं जिसको लेकर अधिकारियों को एक्सन लेना चाहिए,

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment