होली स्नेह मिलन कार्यक्रम पर नृत्य की प्रस्तुति दी
देवली कलां ग्राम पंचायत क्षेत्र के समाज सेवी शेर ए देवलीकलां भामाशाह दलितो के मसीहा प्रथम ए किसान देवली कलां में राजकीय महाविद्यालय कोलेज खुलवाने के जनक 33 केवी बिजली घर निर्माण में सहायक डॉ आंबेडकर भवन निर्माण में विशेष योगदान ग्राम पंचायत क्षेत्र के विकासपुरुष आत्मप्रकाश चौहान पुर्व संरपच एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्रीमती मुन्नी देवी चौहान के पौत्र एव आकाश चौहान के सुपुत्र परीक्षित चौहान (अंश) के को होली स्नेह मिलन कार्यक्रम पर ढूंढोउत्सव के अवसर पर अंतराष्ट्रीय नृत्यांगना लीला कालबेलिया जोधपुर एवं डांसर पुजा अजमेर ने सही इनकी टीम द्वारा लोकप्रिय संगीत पर अपना नृत्य चौहान कृषि फार्म बेरा हापुजी रेगर वाला पर प्रस्तुति दी है कार्यक्रम के कार्यकर्ता रैगर जाग्रती विकास एसोसिएसन के महासचिव एवं रेगर समाज 44 खैडा जैतारण पट्टी बर के मिडिया प्रभारी दिलीप चौहान ने बताया कि समाज सेवी एवं भामाशाह आत्मप्रकाश चौहान का साफा माला पहनाकर रैगर समाज के शेर ऐ देवलीकलां मानक उपाधि से सम्मानित कर स्वागत किया गया
अनिल जटिया की रिपोर्ट
ये भी पढ़े – पुलिस अधिकारियों ने जवानों के साथ होली खेली एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाइयां दी