कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने बनाया कैंट थाना प्रभारी का जन्म दिवस।
नीमच – नीमच क्षेत्र के दंबग जनहितैषी कैंट थाना टी.आई सौरभ जी शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति की टीम द्वारा नीमच कैंट थाना पहुंच टी.आई. सौरभ जी शर्मा को पुष्माला पहना मीठाई खिला व संस्था की शील्ड भेटकर जन्मदिवस की बधाई शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, जिला संगठन मंत्री रोहित माली, महामंत्री समरथ राठौर, प्रभारी मुकेश शर्मा, प्रचारक दिलीप लालवानी, सहसचिव मनोहर केथवास, शफीक कुरैशी, पत्रकार मुकेश चौहान, समाज सेवी केवल साहु, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला, अभिषेक पगारिया, अर्जुन राठौर, रमेश खोकरिया आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े – कलेक्टर एवं एस.पी. ने दी होली पर शुभकामनाएं