श्री राम नाम प्रभात फेरी नीमच सिटी धर्म ध्वजा संकल्प का एक वर्ष पूर्ण हुआ

Shares

श्री राम नाम प्रभात फेरी नीमच सिटी धर्म ध्वजा संकल्प का एक वर्ष पूर्ण हुआ

नीमच श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के संकल्प को सार्थक करते हुए जन भावना का केंद्र बिंदु बना है राम नाम, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व से ही देश भर में प्रभु राम नाम की प्रभात फैरी प्रारम्भ हुई इसी के दौरान नीमच सिटी के निवासियों द्वारा संकल्प लिया गया और उसी के साथ श्री राम प्रभातफैरी भक्त मण्डली के माध्यम से प्रतिदिन प्रातः 5:00 बजे टेड़ेश्वर महादेव मंदिर से प्रभात फैरी प्रारंभ होकर नगर के 22 तीर्थ मंदिर की परिक्रमा करते हुए पुनः टेश्वर महादेव मंदिर पर समापन होता है यह प्रभात फेरी पूरे वर्ष निकलती रही हैं इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष सम्मिलित होते हैं और सभी भक्तो द्वारा प्रभात फेरी को आगे भी निरंतर जारी रखा जायेगा..।

ये भी पढ़े – कड़ाके की ठंड में भी ईट भट्टी मजदूर सुबह 3 बजे पहुंच जाते हे अपने काम पर

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment