मंदसौर गौरव दिवस के अवसर पर एडीफाई शिशुवन स्कूल के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

Shares

मंदसौर गौरव दिवस के अवसर पर एडीफाई शिशुवन स्कूल के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
यशोधर्मन म्यूजियम में बच्चों ने देखी मंदसौर  की गौरव गाथा

मंदसौर। एडीफाई शिशुवन स्कूल से छात्रों को  मंदसौर गौरव दिवस  के अवसर पर शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। शिशुवन के  विद्यार्थियों को गौरव दिवस के अवसर पर तैलिया तालाब का भ्रमण कराया गया। विद्यार्थियों ने यहाँ  स्थित राजा यशोधर्मन की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित  किए और श्रद्धांजलि दी एवं राजा यशोधर्मन की गौरव गाथा से परिचित हुए साथ ही एडीफाई स्कूल के छात्रों ने भी यशोधर्मन म्यूजियम (पुरातत्व संग्राहलय) मंदसौर की यात्रा की। यह भ्रमण छात्रों लिए एक अद्भुत अनुभव था। यशोधर्मन संग्रहालय मंदसौर का एक अद्वितीय संग्रहालय है, जो राजा यशोधर्मन के जीवन और उपदेशों को प्रदर्शित करता है। बच्चों ने संग्रहालय में  राजा यशोधर्मन की विभिन्न मूर्तियाँ, चित्र , कलाकृतियाँऔर अन्य  आकर्षक   पुरातात्विक महत्व को दशार्ने वाली वस्तुएँ देखी।
संग्रहालय के कर्मचारियों ने बच्चों को  बताया कि  राजा यशोधर्मन एक महान राजा थे, जिन्होंने अपने शासनकाल में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए राजा यशोधर्मन ने अपने शासनकाल में   कई मंदिरों और स्मारकों का निर्माण करवाया और साहित्य, कला और संगीत को बढ़ावा दिया। उनकी गौरव गाथा और योगदान हमें आज भी प्रेरित करते हैं और हमें एक बेहतर भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं। यह सब जानकर बच्चों ने राजा  यशोधर्मन की प्रतिमा को नमन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। यह यात्रा बच्चों  लिए एक अद्भुत अनुभव वाली रही।  उन्हें इस शैक्षणिक भ्रमण ने उत्साह से भर दिया। छात्रों के मनोरंजन के साथ-साथ मानसिक विकास एवं सामान्य ज्ञान में वृद्धि  के लिए विद्यालय समय-समय पर ऐसे शैक्षणिक भ्रमण के आयोजन के लिए हमेशा तत्पर रहता है।

ये भी पढ़े – मोक्षदा एकादशी पर धर्मधाम गीता भवन में सामूहिक गीता के मूल पाठ का आयोजन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment