खण्डवा लोकसभा सीट के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिला 18 अप्रैल से प्रारंभ
कलेक्टर श्री सिंह ने कि तैयारियों की समीक्षा
खण्डवा – कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने मंगलवार को सीईओ जिला पंचायत के कक्ष में निर्वाचन संबंधी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने बताया कि खंडवा लोकसभा सीट के लिये 18 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जायेगी। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का कार्य इसी दिन से प्रारंभ हो जायेगा। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित की गई है तथा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 अप्रैल को की जायेगी। अभ्यर्थिता वापिस लेने की तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान आगामी 13 मई को होगा तथा मतगणना आगामी 4 जून को सम्पन्न होगी।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि जहाँ मतदान प्रतिशत कम रहा उन शहरी वार्डों में रथ के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करें। स्वीप गतिविधियों के तहत रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता आदि जैसी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर द्वय श्री के.आर. बड़ोले, श्री अरविंद कुमार चौहान सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़े – मतदाता जागरुकता रथ शहरी क्षेत्र में कर रहा मतदान के प्रति जागरूक