प्रतापगढ़ राजीव गांधी आवास योजना मे मल्टी प्लान बनाया लेकिन कोई आकलन नही
प्रतापगढ़ राजीव गांधी आवास योजना के तहत बनाई गई मल्टी प्लान जिसमे कई वर्षो से निवास कर रहे परिवार जिस मल्टी मे कुछ बहारी लोग भी बिना परमिशन के निवास करने लगे ओर अवैध काम व नसे के सौदागरो ने मचा रखा आतंक व आस पास के लोगो ने नगर परिषद मे शिकायत दर्ज की जिसको लेकर नगर् परिषद आयुक्त नर्सिंग मीणा ने पुलिस जाप्ता व नगर परिषद टीम के साथ मिनिसचिवालय रोड़ मल्टी मे जाकर मोका मायना किया जिसमे कई लोगो के पास दस्तावेज नही पाए गये जिस कारण नगर परिषद आयुक्त ने सभी अवैध लोगो को दो दिन मे मल्टी खाली करने का कहाँ जिस संबंध मे सभी गरीब परिवार एकत्रित होकर मिनिसचिवालय पहुँचे ओर जिला कलेक्टर अंजलि राजोरिया को सौपा ज्ञापन व कलेक्टर ने कहाँ की जो फेमेली मेंबर है उसे नगर परिषद द्वारा दस्तावेज के आधार पर दिये जाएंगे व भड़की महिलाओ ने मल्टी मे जा कर अवैध लोग जो निवास कर रहे उनसे उनके दस्तावेज मांगे जिसको लेकर हंगामा सुरु हुआ आपस मे जगड़ने लगे क्या इन गरीबो का कोई रास्ता निकलेगा या फिर ऐसे ही सरकार ने जो मल्टी प्लान बनाया व ऐसे ही अवैध दंबगई से निवास करते रहेंगे या इस मल्टी प्लान का कोंन लेगा एक्सन,,
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ मे एक फोन छीनने का मामला सामने आया अपराधियों मे नही खौफ