श्री सांवरिया गौशाला कुचडोद में मीडिया साथियों ने गौ माता को कराया गुड़ का आहार

Shares

श्री सांवरिया गौशाला कुचडोद में मीडिया साथियों ने गौ माता को कराया गुड़ का आहार

मन्दसौर । श्री सांवरिया गौशाला कुचडोद में सोशल मीडिया प्रभारी बलराम कुमावत ने अपने मीडिया साथियों के साथ अपना जन्मदिवस केक काटकर नहीं गौ माता को गुड़ का आहार कराके मनाया। साथ ही यह संदेश दिया कि अपना जन्मदिवस, शादी की सालगिरह अथवा कोई भी विशेष प्रसंग हो। सभी को वह कार्य समीपस्थ किसी गौशाला में गायों को आहार कराके और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पौधारोपण करके मनाना चाहिए। इससे जहां भारतीय संस्कृति की मूल गौ माता की सेवा होगी वही पौधारोपण करने से वर्तमान में जहां चारों ओर प्रदूषित वातावरण के कारण जीना दूभर हो रहा है इसको मिटाने के लिए यदि कोई साधन उपाय बचा है तो वह है पौधारोपण इसलिए पौधारोपण करने का संकल्प जरूर लेना चाहिए। यह एक महान पुण्य कार्य हो जाएगा। वर्तमान दूषित वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ रखने में तथा अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में पौधारोपण यज्ञ आदि धार्मिक कार्यों से भी बढ़कर  एक महान पुण्य कार्य है । यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता योग गुरु बंसीलाल टांक द्वारा दी गई।

ये भी पढ़े – 10 वीं राज्य स्तरीय सीनियर पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में मंदसौर के चार खिलाड़ियों ने जीते पदक

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment