नपा द्वारा प्लॉगरन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Shares

नपा द्वारा प्लॉगरन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मंदसौर | शासन निर्देशानुसार निकाय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहर में सफायी अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान का संचालन किया जा रहा है | उक्त अभियान अंतर्गत निकाय द्वारा शहर में जीरो वेस्ट #प्लॉगरन कार्यक्रम का आयोजन किया गया | अभियान अंतर्गत जनसहभागिता के माध्यम से शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए #प्लॉगरन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया | कार्यक्रम को जीरो वेस्ट पद्धति अंतर्गत किया गया | जिसमे कपडे से बने थैले का उपयोग किया गया | नागरिकों की पानी पिने के स्टील के लोठे व ग्लास का उपयोग किया गया | अभियान अंतर्गत एकत्रित किये अपशिष्ट को ट्रेन्चिंग ग्राउंड पर निपटान हेतु लेजाया गया | न0पा0 अध्यक्ष महोदया श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर,उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला,मु.नपा.अधि.श्री सुधीर कुमार सिंह,पार्षदगण, अधिकारीगण,स्वच्छता ब्राण्डएम्बेसेडर, अन्य संस्थाऐ,सफयिमित्र व आम नागरिक उपस्थित रहे |

ये भी पढ़े – श्री सांवरिया गौशाला कुचडोद में मीडिया साथियों ने गौ माता को कराया गुड़ का आहार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment