प्रतापगढ़ शहर के मिनिसचिवालय रोड़ पर मल्टी प्लान अयासी व नसेड़ी का बना अड्डा मल्टी प्लान व उध्योक भवन
शहर कलेक्ट्री रोड़ इस्थित मल्टी मे नगर परिषद द्वारा कुछ प्राथियों को अलाट कर दिये गये ओर कई को बसाया गया कुछ आवंठन धारि निवास नही होने के वजह से व कुछ आवनठन होने से वँचित ऐसे कई असंख्य मकान खाली पड़े जिस पर कोई पॉलिटिशन कोई पावर वाला कोई दंबगई से कई ऐसे बहारी लोग निवास कर रहे साथ मे अयासियों का अड्डा भी बना हुआ इसी क्रम मे इंडोर इस्टेडियम रोड़ खेल छात्रावास के पास सरकार ने लाखो करोड़ो रुपये लगाकर भवन बनाया प्रशासन की अनदेखी के चलते तिन वर्ष मे ही आलमारी गेट दरवाजे टंकिया गायब पूरे भवन को सतिग्रस्त कर दिया गया क्या जनता का धन ऐसे ही डूबता रहेगा,,
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ राजीव गांधी आवास योजना मे मल्टी प्लान बनाया लेकिन कोई आकलन नही