मांधाता पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
लाखों रुपए की चोरी करने वालेचोर को मांधातापुलिस ने कियां गिरफ्तार।
खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज राय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश रघुवंशी और एसडीओ पी पुनासा रविंद्र बोयट के मार्गदर्शन में मांधाता थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह सिंधिया के नेतृत्व में मांधाता पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली।
घटना कुछ इस प्रकार से है
विगत दिनों 20-4- 2024 को लगभग 11:00 बजे ग्राम कोठी स्थित जयसवाल धर्मशाला में फरियादी राजेश पिता रेवाराम मालवीय निवासी झिरनिया ने मांधाता थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि हम जयसवाल धर्मशाला में शादी में सम्मिलित होने आए थे जहां पर हम रखे थे उन कमरों में हमारा सामान रखकर शादी में चले गए वापस आकर देखा तो दोनों कमरों के तले टूटे हुए थे एवं सामान बिखरा हुआ था जब समान में देखा तो ज्वेलरी गायब नगदी रुपए लगभग 5 000 हजार रुपए गायक थे झुमकी वाली सब मिलाकर लगभग ₹100000 का सामान चोरी हुआ था।
मांधाता थाना पर अपराध क्रमांक 177 / 21 धारा 457 380 भादवी का कायम किया गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मांधाता पुलिसकर्मियों की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अपराधी विजय पिता नवल सिंह जाति बारूड निवासी पिपलिया खुर्द को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया।
निम्न टीम का सहारानिय कार्य रहा।
मांधाता थाना प्रभारी निरीक्षक अनोक सिंह सिंधिया एस आई सरोज मुवेल
भगवान धनगर मनोज खोड़े नितेश पाठक अमित कुशवाहा एवं एवं जितेंद्र आकाश का सहारा निय कार्य रहा।
ओंकारेश्वर से मिश्रीलाल कोहरे
ये भी पढ़े – मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मेहंदी प्रतियोगिता का किया आयोजन