सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली का बोर्ड परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा

Shares

सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली का बोर्ड परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा

सिंगोली:- नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली का माध्यमिक शिक्षा मंडल 12 वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा।12वीं बोर्ड में कृषि संकाय में बहन लकी धाकड़ ने 500 में से 454 अंक प्राप्त कर जिला
प्राविण्य सूची में कृषि संकाय से प्रथम स्थान प्राप्त किया। कृषि संकाय में 32 भैया बहन प्रथम स्थान तीन भैया बहनों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें देविका राजपूत 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम रही। कॉमर्स में 17 भैया बहन प्रथम स्थान एवं तीन भैया बहनों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में नेहा धाकड़ 91 प्रतिशत के साथ प्रथम रही शेष सभी भैया बहनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कला संकाय का परिणाम 95 प्रतिशत रहा।इसी प्रकार विज्ञान संकाय में रितु धाकड़ ने91 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में 45 भैया बहिनों ने प्रथम श्रेणी और 1 भैया द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ। विज्ञान संकाय का परिणाम 91 प्रतिशत रहा। श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर विद्यालय के प्राचार्य धर्म चन्द गेहलोत एवं विद्यालय को संचालन करने वाली केशव शिक्षण समिति ने सभी भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – विधानसभा सम्मलेन को लेकर मल्हारगढ़ मंडल के ग्राम सौम्या नई आबादी में बैठक संपन्न हुई

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment