मालवा स्वामी पं.श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री बिजेश्वर महादेव मंदिर बिजवाड मे आसन पर विराजमान हुए
मंदसौर। बिजेश्वर महादेव मंदिर,बिजवाड़ मे स्वामी प्रत्यक्षानंद सत्संग हाल संत कुटिया में गुरु पूजन कर आसन पर विराजमान हुए मालवा स्वामी पं.श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री भागवताचार्य का भक्तजनों ने भव्य स्वागत कर आशीर्वाद लिया। श्री बिजेश्वर महादेव मन्दिर बिजवाड़ देवास म.प्र.चेतन्य आश्रम मेनपुरिया के ब्रह्मलीन स्वामी श्री प्रत्यक्षानंदजी महाराज,स्वामी भागवतानंदजी महाराज की परंपरा के शिष्य भाणेज-ताणेज मालवा स्वामी पं.श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री भागवताचार्य, पशुपतिनाथ मंदिर परिसर,मंदसौर (म.प्र.) को बिजेश्वर महादेव भक्त मण्डल,बिजवाड़ आसपास के क्षेत्रवासियों द्वारा बिजेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्वामी प्रत्यक्षानंद सत्संग हाल संत निवास’ गुरु आसन पर विराजित कर दर्शन व वाणी श्रवण का आशीर्वाद ले रहे हैं,शास्त्री जी ने नारायण देव की जय,पशुपतिनाथ की जय, सद्गुरु महाराज की जय का उदघोष कर गुरु की महिमा गुणगान कर रहे हैं।
ये भी पढ़े – एनजीओं संचालक पं.महेश दुबे चाचाजी के 72 वें जन्मदिवस पर दी शुभकामनाएं