एनजीओं संचालक पं.महेश दुबे चाचाजी के 72 वें जन्मदिवस पर दी शुभकामनाएं
मंदसौर। सुशासन भवन मे शनिवार को स्वयं सेवी संस्थाओं की बैठक उपरांत एनजीओ डॉ.अबेडकर बाल कल्याण संस्था, केलाष सत्यार्थी फांउडेशन, बचपन बचाओं आदौलन के संयोजक पंडित महेश दुबे चाचाजी के 72 वें जन्म दिवस पर बधाई शुभकामनाएं देते हूए सभी स्वयं सेवी संगठन पदाधिकारी ने गुलदस्ता पुष्प गुच्छ भेट कर शुभकामनाएं दी गई। श्री खखजी को शुभकामनाएं देते समय डॉ.जे.के.जैन सर, महेन्द्र ठाकरें नाजीर, म.प्र. जनअभियान परिषद जिला समन्वयक तृप्ती बैरागी, पत्रकार राधेश्याम मारू, नरेन्द्र राणवत, दिनेश सौलंकी, उषा सोंलकी, प्रहलाद शर्मा, लाला भाई अजमेरी, सहजाद हुसैन, राजुभाई प्रजापति, राकेश चौधरी आदी मौजुद थे।
WhatsApp Group
Join Now