श्री रोकड़िया हनुमान जी को धराया 15551 लड्डुओं का महाभोग
प्रतापगढ़ जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल प्रतापगढ़ से 5 किलोमीटर दूर स्थित गांव झांसडी के श्री रोकड़िया हनुमान जी को 15551 लड्डुओं का अन्नकूट महाभोग प्रसादी का भोग धराया गया। संत सुदर्शनाचार्य महाराज के सानिध्य में श्री रोकड़िया हनुमान मंदिर कमेटी अध्यक्ष भंवरलाल व्यास ने बताया मंगलवार सुबह से ही हनुमान जी अभिषेक चोला शृंगार पुजा पाठ के कार्यक्रम हुए दोपहर 2 बजे 15551 लड्डुओं का महाभोग हनुमान को धराया गया इसमें मन्दिर कमेटी अध्यक्ष सदस्य व संरक्षण की उपस्थिति में हुआ़ शाम 4 बजे स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज के प्रवचन के प्रशचात महाआरती हुईं श्रद्धालुओं को महा भोग महाप्रसादी वितरित की गई और प्रसादी वितरण कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा श्रद्धालुओं ने श्री रोकड़िया हनुमान जी के दर्शन कर सुख शांति बनाए रखने की प्रार्थना भी की।
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – कुसुम मीणा महिला कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नियुक्त