मध्यपदेश शिक्षक संघ जिला शाखा मंदसौर ने भारतीय नववर्ष, प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 गुड़ी पड़वा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Shares

मध्यपदेश शिक्षक संघ जिला शाखा मंदसौर ने भारतीय नववर्ष, प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 गुड़ी पड़वा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मन्दसौर – भारतीय नववर्ष विक्रम संवत्सर  2081, गुड़ीपड़वा, चेटी चंड, व चैत्र नवरात्रि के आरम्भ पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रेरणा से मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला, विकासखंड एवं तहसील शाखा मन्दसौर  ने आजाद चौक घंटाघर मंदसौर पर बड़े धूमधाम के साथ मनाया । आने-जाने वाले सभी राहगीरों को चंदन टीका लगाकर नीम, मिश्री, कालीमिर्च का प्रसाद वितरण किया, भारतीय नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी श्री रामचंद्र मालवीय, प्रांतीय शिक्षक सम्मान प्रमुख श्री अखिलेश मेहता, जिला सचिव श्री शंकरलाल आंजना, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री भारतसिंह मंगोलिया, जिला कोषाध्यक्ष श्री अनोखीलाल नलवाया, पूर्व जिला सचिव श्री मदनलाल मालवीय, जिला उपाध्यक्ष  श्री पंकज कुमार गेहलोत , श्री रतनलाल चौहान, श्री जितेंद्रसिंह राणा, श्री दिनेश सोनी,श्री अशोक नागदा(सेवानिवृत शिक्षक ), श्रीमती कल्पना शर्मा, जिला सदस्य श्रीमती मेघा वप्ता, सुनीता पोरवाल, श्री मनीष बैरागी, संभागीय सह सचिव श्री सतीश शर्मा व कार्यकारिणी सदस्य श्री अरुण बोराना,ब्लॉक अध्यक्ष श्री कांतिलाल राठौर, सचिव श्री प्रदीप पंवार,तहसील अध्यक्ष श्री रघुवीरसिंह सिसोदिया, कोषाध्यक्ष श्री शंभूसिंह चुण्डावत, श्री शिवनारायण मंडवारिया, पूर्व तहसील अध्यक्ष श्री परमेश्वरसिंह शक्तावत साथ ही अन्य सक्रिय स्वयं सेवक श्री विनोद शर्मा, श्री सुरेन्द्र कुमार रामावत, श्री आनंद आंजना, श्री दीनदयाल बैरागी,  श्री ब्रजपालसिंह राठौर,श्री जुझारलाल चौहान, श्री राजेश मेड़तवाल, अन्य वरिष्ठ शिक्षक साथी, भगिनी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए ।*

दलौदा तहसील अध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र जी शर्मा व 20 सदस्यों ने कटलार मे नववर्ष की सभी को शुभकामनायें प्रदान कर प्रसाद वितरित किया l

तहसील मंदसौर के गांव भाटरेवास मे श्री भीमसिंह परमार, श्री मुकेश राव, ईश्वर लाल चंदेश्वरी, मुकेश कुमार गौराना 4 आचार्यो की उपस्थिति रही।

गांव अफजलपुर में श्री गणपत लाल राठौर, जगदीशजी शर्मा व 15 सदस्यों ने नव वर्ष की शुभकामनायें प्रेषित कर मिठाई वितरित की 

सीतामउ तहसील अध्यक्ष श्री विजय पाण्डेय ने सीतामऊ में सभी को नव वर्ष की बधाई दि व मिठाई वितरित की l

शामगढ़ तहसील अध्यक्ष श्री गुमानसिंह राठौर और ब्लॉक कार्यकारिणी के सभी दायित्ववान स्वयं सेवक रामगोपाल राठौर, श्री प्रेमचंद गुप्ता, श्री गिरधारी लाल भावसार व अन्य सदस्यों ने शामगढ़ मे नव वर्ष की सभी को बधाई एवं शुभकामनायें दी व प्रसाद वितरित की l

श्री मोतीलाल फरक्या तहसील संगठन मंत्री  और गरोठ तहसील अध्यक्ष श्री भरत लाल पोपंडीया सभी उपस्थित 15 स्वयं सेवक ने गरोठ में सभी को नव वर्ष की शुभकामनायें दी और मिठाई वितरित की 

मल्हारगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष श्री नरेंद्र चौधरी और 15 सदस्यों ने मल्हारगढ़ में सभी चन्दन का तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनायें शुभकामनायें दी और मिठाई वितरित की l

ये भी पढ़े – मतदाता जागरूकता के अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं का घर-घर जाकर किया जा रहा सम्‍मान

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment