निर्वाचन के दौरान सभी एआरओ समन्वय से कार्य कर एक ही तरह की प्रक्रिया अपनाएं
मंदसौर निर्वाचन संसदीय क्षेत्र की समन्वय बैठक संपन्न
नीमच – मंदसौर संसदीय क्षेत्र क्रमांक 23 के संबंध में समन्वय बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान मंदसौर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, मंदसौर एसपी श्री अनुराग सुजानिया, नीमच कलेक्टर श्री दिनेश जैन , नीमच एसपी श्री अंकित जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, नीमच श्री गुरूप्रसाद और रतलाम अपर कलेक्टर, मंदसौर एडिशनल एसपी, रतलाम एडिशनल एसपी, सभी एआरओ मौजूद थे।
बैठक के दौरान पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविंद्र परमार ने मंदसौर संसदीय क्षेत्र की निर्वाचन कार्यो की विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि मंदसौर संसदीय क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल है। जिसमें 18 लाख 92 हजार मतदाता, 2 हजार 156 मतदान केंद्र पर 13 मई के दिन मतदान करेंगे। सुविधा पोर्टल के माध्यम से अनुमतिया प्रदान की जा रही है। एसएसटी, एफएसटी, वीवीटी, एमसीएमसी, मतदान दलों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। लगातार सभी दलों के द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है। पोस्टल बैलट के कार्य को बहुत सावधानी के साथ करें। होम वोटिंग का कार्य सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से करवाए। जो अधिकारी, कर्मचारी होम वोटिंग करवाते है, उसकी सील, पदनाम, हस्ताक्षर का रिकॉर्ड भी रखें। ऐसे कर्मचारी जो अन्य जिलों से हैं, उन्होंने अपना नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुड़वाया है, उनके नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। इसके लिए कैंप भी आयोजित करें। व्यय लेखा के अंतर्गत अभ्यर्थियों के खातों का तीन बार निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण आरओ स्तर पर होगा, जिसमें सभी विधानसभाओं के एईओ शामिल होंगे। लोक सभा क्षेत्र मुख्यालय के एईओ सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के एईओ के समन्यव करके कार्य करेंगे। अवैध शराब, तस्करी पकड़ने की कार्यवाहियां मिलकर करें। नाकों पर तैनात कर्मचारी आपस में समन्यव स्थापित करें। अपराधिक लोगों पर लगातार कार्यवाही करें।
ये भी पढ़े – गणगौर पूजन के साथ महिलाओं ने ली मतदान करने की शपथ