लोकसभा आमचुनाव 2024 ग्राम पंचायतों में हस्ताक्षर अभियान आयोजित

Shares

लोकसभा आमचुनाव 2024 ग्राम पंचायतों में हस्ताक्षर अभियान आयोजित

प्रतापगढ़,19 मार्च। लोकसभा आमचुनाव 2024 के मद्देनजर मतदान हेतु जागरूक करने और मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया के निर्देशानुसार जिलेभर में स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में मंगलवार को जिलेभर में ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया जिसमे मतदाताओं ने उत्साह से भाग लिया उल्लेखनीय है कि जिले में जिला स्वीप कार्ययोजना के तहत पोस्टर मतदाता जागरूकता रैली मतदान शपथ जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाता जागरूकता के हरसंभव प्रयास किए जा रहे है हस्ताक्षर अभियान का आयोजन
पंचायत समिति प्रतापगढ़ की समस्त ग्राम पंचायतों में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अंजली राजोरिया के निर्देशानुसार पंचायती राज विभाग द्वारा मंगलवार को लोकसभा आम चुनाव 2024 स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति प्रतापगढ़ के विकास अधिकारी दौलतराम मीणा अतिरिक्त विकास अधिकारी रमेशचन्द्र खटीक सहायक विकास अधिकारी भीमराज प्रजापत ने ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर हस्ताक्षर अभियान से समस्त मतदाताओं को जागरूक किया और मतदान की प्रेरणा दी। साथ ही महिला मतदाताओं को हस्ताक्षर अभियान में ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाने के लिए ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – बालाडिट गांव में कार्यवाही करते हुए अवैध महुआ शराब के खिलाफ कार्यवाही की गई।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment