लक्ष्य की टीम पहुंची जिला चिकित्सालय, प्रसव सेवाओं की जानकारी ली
प्रतापगढ़ सीएमएचओ डॉक्टर जीवराज मीणा ने टीम के सदस्यों का किया स्वागत
प्रतापगढ,। केंद्र सरकार की ओर से नियुक्त लक्ष्य की टीम ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इसमें मातृ एवं शिशु से संबंधित व्यवस्थाओं को जांचा गया। यदि जिला स्वास्थ्य विभाग का स्कोर अधिक रहा तो केंद्र सरकार अस्पताल सुविधाओं का इजाफा करेगी और यदि स्कोर कम रहा तो जो भी कमियां मिलेंगी उनको सुधारा जाएगा। लक्ष्य टीम अपनी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को देगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीवराज मीणा ने टीम के आगमन के अवसर पर टीम की सदस्य डॉ सुनीता पालीवाल एवं डॉ ममता जीनवाल का स्वागत किया।
सीएमएचओ डॉ जीवराज ने बताया कि
जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में दो सदस्यीय लक्ष्य टीम ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम ने अस्पताल के प्रसूति वार्ड, जच्चा-बच्चा को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही प्रसूति वार्ड से सभी रिकॉर्ड को भी करीब डेढ़ घंटे तक खंगाला। इसके बाद टीम ने अस्पताल की ओपीडी के अलावा महिला वार्ड, ऑपरेशन थिएटर का जायजा लिया। टीम ने वार्ड में दाखिल मरीजों से भी बातचीत की। साथ ही स्टाफ नर्स से भी गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले उपचार के बारे में जाना।
इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. ओपी दायमा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमलेश रावल एवं डॉ मनीष शर्मा के साथ विंग का स्टाफ मौजूद रहा।
मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करना है उद्देश्य….
सीएमएचओ डॉ जीवराज ने बताया कि लक्ष्य कार्यक्रम के तहत अस्पतालों का जच्चा बच्चा स्वस्थ सुविधाओं का मूल्यांकन किया जाता है। इसका उद्देश्य मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करना है। अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तैयार चेकलिस्ट के आधार पर गैप एनालिसिस किया जाना है। लक्ष्य प्रोग्राम नेशनल क्वालिटी इश्योरेंस स्टैंडर्ड के मापदंडों पर आधारित है। सीएमएचओ ने बताया कि लक्ष्य टीम अपनी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य निदेशालय को सौंपेगी। इसके आधार पर ही स्कोर मिलेगा।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ बच्चो बच्चियों को बैग ये ड्रेस स्टेशनरी वितरित किए संजीवनी सेवा संस्था द्वारा