अंनत चतुदर्शी पर्व को दृष्टिगत रखते हुये एस.पी. श्री अंकित जायसवाल द्वारा गणेश प्रतिमा विर्सजन स्थलों का किया निरीक्षण

Shares

अंनत चतुदर्शी पर्व को दृष्टिगत रखते हुये एस.पी. श्री अंकित जायसवाल द्वारा गणेश प्रतिमा विर्सजन स्थलों का किया निरीक्षण

नीमच में दिनांक 07.09.2024 से दिनांक 17.09.2024 तक जिले के विभिन्न स्थानों पर गणेष प्रतिमाओं को स्थापित कर जिले में गणेशोत्सव पर्व धुमधाम से मनाया जा रहा है। आगामी अनंत चतुदर्शी पर्व को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा दिनांक 16.09.2024 को गणेश प्रतिमा विर्सजन स्थल संजीवनी नाला नीमच, कनावटी तालाब, बरूखेड़ा तालाब, नीलकण्ठ महादेव तालाब, मनासा तालाब, ढन्ढेड़ी चारभुजा नदी मनासा, बड़ा तालाब रामपुरा आदि स्थानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान संबंधित थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाकर गणेश प्रमिता विर्सजन को लेकर सम्पूर्ण तैयारियां करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन(भापुसे), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्री विमलेश उईके, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रमसिंह भदौरिया, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक उर्मिला चोहान, थाना प्रभारी नीमचकैण्ट निरीक्षक पुष्पासिंह चोहान, थाना प्रभारी नीमचसिटी निरीक्षक विकास पटेल, थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव, थाना प्रभारी रामपुरा निरीक्षक उमेश यादव एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – रामपुरा में जीनगर समाज ने निकाली धूमधाम से शोभायात्रा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment