कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि।

Shares

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि।

नीमच- त्याग,साहस और शौर्य के प्रतीक भारत के महान योद्धा एवं रणनीतिकार, मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) ने नीमच सिटी पिपली चौक पहुंच छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित का श्रद्धांजलि दे उनकी पुण्यतिथि मनाई!

उक्त अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमू)लालवानी, संगठन मंत्री रोहित माली, सह-सचिव शफीक कुरैशी, महामंत्री समरथ राठौर, प्रचारक दिलीप लालवानी, सहसचिव मनोहर केथवास, प्रभारी मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश गंगवाल, अर्जुन राठौर, केवल साहु, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला, अमन जायसवार, राहुल जायसवार,अनिल यादव, पूनमचंद जी, विजय चौहान आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े – नीमच वन विभाग की लापरवाही आखिर कब तक और लेगी पेड़ पौधों और वन्य जीव जंतु की जान।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment