नीमच वन विभाग की लापरवाही आखिर कब तक और लेगी पेड़ पौधों और वन्य जीव जंतु की जान।
विगत कुछ दिन पहले ही देखा गया की मनासा तहसील के सुवासरा गांव के पास बने पेडाक पूरी तरह से जल के राख हो गया और सैकड़ों पोधो के साथ कई वन्य जीव अपनी जान दे चुके उसके बाद भी विभाग को कोई मतलब नही है। आज दिनाक 3 अप्रैल को उसी क्षेत्र गांव बंजारी के करीब करमदी से पंचदेवरा के बीच 5 से 7 किलोमीटर तक जंगल जल के साफ हो गया और साथ ही कई अनगिनत पोधे ओर जीव जंतु जलकर खाक हो गए ।आखिर करोड़ो रुपए लगा कर विभाग पौधों की निदाई गुड़ाई कर और कई तरह का अन्य खर्चा बताने के बाद जो जंगल तैयार होता है उसमे साल भर का पौधा हुआ नहीं और आग क्यों लग जाती है। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि जिले की कई दमकले आग बुझाने पहुंची फिर भी आग पर काबू नही हुआ एवं आग पंचदेवरा और करमदी गांव के करीब पहुंची जहा सभी गांव वाले पशु पालक है और ये ही इनकी जीविका उपार्जन का मुख्य आधार है, ऐसे में गांव में पशुओ के लिए रखा चारा भूसा भी आग की चपेट में आ गया जिसे पशुपालक नही बचा पा रहे है। कहां है विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ?आखिर क्यों इस ओर ध्यान नही दे रहे जिम्मेदार??
ये भी पढ़े – सीएम राईज स्कूल नीमच में प्रवेशोत्सव सम्पन्न