बेजुबान पशु पक्षियों के लिए लगाए गए परिंडे। आम लोगों में किए वितरीत।

Shares


बेजुबान पशु पक्षियों के लिए लगाए गए परिंडे। आम लोगों में किए वितरीत।

सुदवास/ मल्हारगढ़ – मध्य प्रदेश की सामाजिक संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा बेजुबान पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए। पर्यावरण संरक्षण के लिए सेल्फी विथं सकाेरा अभियान सीजन-5 चला रही है।। इस अभियान के तहत प्रतिदिन संस्था द्वारा परिंडे लगाए जा रहे हैं। एवं हर घर -हर दुकान पर निःशुल्क परिंडे वितरित किए जा रहे हैं।। आज संस्था द्वारा संजीत कस्बे के गांव सुदवास में सार्वजनिक जगह स्कूल, मंदिर, पंचायत भवन, गांव के मुख्य चौराहे पर 130 परिंडे लगाए गए हैं एवं आम लोगों में वितरीत किए गए।। इस अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल से की गई।।और यह अभियान 30 जुन तक चलाया जाएगा। संस्था आम लोगों से भी अपील करती हैं। अपने घर ऑफिस खेत खलियान पर मुख प्राणियों के लिए परिंडे अवश्य लगाएं। बेजुबान पशु पक्षियों की जान बचाए।

उक्त कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक कृष्णा परिहार, मंदसौर महिला टीम जिला अध्यक्ष पूजा डांगी, पूर्व जिला सचिव डॉ. दशरथ चौहान,सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर मालवीय, स्कूल प्रधानाचार्य रमेश चंद्र राठौर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरे कुंवर ,सदस्य सचिन डांगी, देवेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, अंकीत डांगी आदि बड़ी संख्या में गांव के नागरिक, विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।।
उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सूरज धनगर द्वारा दी गई

ये भी पढ़े – दशा पर्व को लेकर महिलाओं में दिखा उत्साह

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment