आदर्श शिशु विद्या मंदिर (हाई स्कूल) सिंगोली में जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Shares

आदर्श शिशु विद्या मंदिर (हाई स्कूल) सिंगोली में जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

आदर्श शिशु विद्या मंदिर हाई स्कूल सिंगोली में जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के संचालक श्री प्रकाश चंद्र जोशी एवं शिक्षिकाओं द्वारा मां सरस्वती व श्री कृष्ण की पूजन, अर्चन माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। विद्यालय में मटकी फोड़ कार्यक्रम रखा गया जिसमें कक्षा 7वी के अक्षय कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेहा, अक्षरा, आस्था, सुहाना,माया, तन्वी,आलिया तथा अक्षय ने राधा – कृष्ण का मनमोहकरूप धरा और सभी शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं द्वारा सुन्दर गरबा नृत्य प्रस्तुति किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य श्री प्रकाश चंद्र जोशी सचिव रेखा देवी जोशी व विद्यालय की शिक्षिकाएं गौरी दीदी,कविता दीदी,सुनीता दीदी,रेणुका दीदी,पूजा दीदी ,नंदिनी दीदी, नेहा दीदी ,ललिता दीदी ने कार्यक्रम का उद्बोधन किया।

ये भी पढ़े – 23 अगस्त को दिन में जावद तहसील के गांव बांगरेड में शनि मंदिर के पास तालाब में एक मगरमच्छ दिखाई दिया

Shares
ALSO READ -  तिवारी और बिल्लू परिवार द्वारा तृतीय दिवस में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में हुआ प्रहलाद चरित्र, सती चरित्र व जड़ भरत संवाद
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment