जय बजरंग सेना द्वारा कडाके की ठण्ड मे कम्बल वितरण किये

जय बजरंग सेना द्वारा कडाके की ठण्ड मे कम्बल वितरण किये

मंदसौर

Shares

जय बजरंग सेना द्वारा कडाके की ठण्ड मे कम्बल वितरण किये

दिव्यांग, वृद्ध, गरीब व्यक्तियों के चेहरे पर दिखी अलग ही खुशी

मंदसौर। हाडकपाने वाली इस सर्दी और ढिढुरन के बीच स्थानीय गांधी चौराहा पर बीति रात्रि जय बजरंग सेना के बैनर तले गरीब, असहाय, वृद्ध और जरूरतमंदो लोगो को ठण्ड से बचने के लिये कम्बल वितरित किये गये और उन्हें ठण्ड से राहत पहुंचाने पर लाभार्थियो  के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिली। इस अवसर पर बजरंग सेना, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, धर्मगुरू, गणमान्य नागरिकब बडी संख्या में उपस्थित थे।

जय बजरंग सेना के सेवा प्रकल्पों के तहत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कडकडाती ठण्ड में शीतलहर से राहत देने को लेकर बेसहारा, कमजोर गरीबो को कम्बल वितरण के आयोजन मे बतौर अतिथि के रूप मे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिसोदिया, नपा अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विनोद डगवार, संस्कृत पाठशाला के आचार्य कपिल शास्त्री, भाजपा नेता विनय दुबेला, भानुप्रताप सिसोदिया, अनिल कियावत, महेन्द्र परिहार, राजेश गुर्जर, सुनिल बसंल, जय बजरंग सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरज बैरागी, जिला अध्यक्ष विशाल शिल्पी,  व उमेश परमार सहित बडी संख्या मे पदाधिकारी उपस्थित थे, इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता श्री सिसोदिया ने कहां कि, जरूरत मंदो की सेवा करना ही सबसे बडी सेवा है, वास्तविक जो गरीब, निर्धन है उन्हें ठण्ड से बचाने की दिशा में बजरंग सेना द्वारा जो कार्य किये जा रहे है वह अनुकरणीय है, नपा अध्यक्ष  श्रीमती गुर्जर ने कहां कि, बजरंग सेना संस्कृति आयोजन  के साथ ही सेवा के कार्यकम निरंतर रूप से कर रहा है, इतनी बडी संख्या मे इतने वहद्जनो को कम्बल बांटना अनुकरणीय है, साथ ही अन्य अतिथियों ने भी जन बजरंग सेना के कार्यो की सेवा की, स्वागत, उद्बोधन बजरंग सेना के प्रदेश अध्यक्ष सूरज बैरागी ने दिया, इस अवसर पर विशाल शिल्पी, राम राठौर, प्रवीण शर्मा, मोनू सांखला, शुभम सुरावत, सोनू सांखला, आदित्य सेन मरोठिया,यश शर्मा, यश देवड़ा, शुभम गौड, अप्रित श्रीवास्तव, हर्ष देवड़ा, सलभ बंसल, राकेश भाटी, पियुष कश्यप, मोनू सांखला, जयेश पुरोहित, महेन्द्र परिहार, बंशी राठोर,  सहित बडी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उमेश परमार ने किया, तथा आभार आदित्य सेन मरोठिया ने माना।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *