मां गार्डन मे हरियाली अमावस्या को वृहद पौधारोपण का आयोजन

Shares

मां गार्डन मे हरियाली अमावस्या को वृहद पौधारोपण का आयोजन

मंदसौर। हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर रेवास देवड़ा रोड़ स्थित देवडूंगरी माता के दरबार मे 4 अगस्त 2024 रविवार को प्रातः 10 बजे महाआरती व 10.30 बजे मां गार्डन देवडूंगरी माताजी मंदिर परिक्षेत्र मे एक पौधा मां के नाम सक्रिय जागरूक सामाजिक संस्थाओं के द्वारा  वृहद पौधारोपण आयोजन किया जाऐगा। मां गार्डन मे गड्डे खोदने के साथ ही पौधों की व्यवस्था जन एवं संस्कृति समिति द्वारा की जाऐगी। मां के नाम एक पौधा अभियान मे ग्राम पंचायत दाउदखेड़ी, बुगलिया, गुजरदा, पित्याखेड़ी, रलायता, नौगवा, रेवास देवड़ा, करोली, कोचवी, भरड़ावद, हेदरवास, मालियाखेड़ी, मिर्जापुरा, दोलतपुरा, मंदसौर के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी माताजी के भक्त एवं प्रयावरण प्रेमी स्वयंसेवी तथा सामाजिक संगठनों से आहवान है की अपने अपने बैनर लेकर इस वृहद पौधारोपण आयोजन मे मे सहभागिता करेगें।

ये भी पढ़े – शुक्ला कॉलोनी में गिरा विशालकाय पेड, चार बिजली के पोल हुए क्षतिग्रस्त

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment