चना उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण

Shares

चना उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण

खंडवा – उपसंचालक कृषि श्री के.सी. वास्केल ने बताया कि जिला उपार्जन समिति द्वारा शुक्रवार को चना उपार्जन केंद्र गुर्जर वेयर हाउस गुड़ीखेड़ा, जय भोले वेयर हाउस गुड़ीखेड़ा, जय श्री कृष्णा वेयर हाउस अमलपुरा, वर्मा वेयर हाउस कोरगला, पूर्णिमा वेयर हाउस पिपलोदखास का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान उक्त केन्द्रों पर एफएक्यू गुणवत्ता का चना उपार्जन किया जा रहा है। आज दिनांक तक जिले में 2660 किसानों द्वारा स्लॉट बुक कराकर 1876 किसानों से 5577.73 एमटी चना का उपार्जन किया गया है। उन्होंने बताया कि किसान भाई 20 मई तक स्लॉट बुक कराकर 31 मई तक चना उपार्जन केन्द्रों पर विक्रय कर सकते हैं। इस दौरान सहकारिता विभाग के अंकेक्षण अधिकारी श्री दांगी, वेयरहाउस विभाग के गुणवत्ता नियंत्रक श्री यादव एवं सहायक संचालक कृषि श्री एल. एस. निंगवाल उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – यात्री बसों व अन्य वाहनों की जाँच कर लगाया जुर्माना

Shares
ALSO READ -  मुनिश्री का नगर मे हुआ भव्य मंगल प्रवेश
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment