आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण कर ली प्रगति की जानकारी

Shares

आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण कर ली प्रगति की जानकारी

खण्डवा – खालवा परियोजना अंतर्गत सेक्टर देवलीकला के ग्राम जामन्या खुर्द 1 एवं 2 तथा ताल्याधड़ के आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री विक्रांत दामले द्वारा किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दामले द्वारा बताया गया कि निरीक्षण के समय आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को मिलने वाले टी.एच.आर, नाश्ता एवं भोजन तथा अन्य कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं एम्स भोपाल की सीसेम कार्यक्रम की तकनीकी सहायता इकाई के रीजनल मॉनिटर श्री अमित शर्मा द्वारा सेक्टर देवली के आंगनवाड़ी केन्द्र जामन्या खुर्द में 31 बच्चों एवं ताल्याधड़ में 28 बच्चों के लंबाई/ऊंचाई एवं वजन का सत्यापन किया गया। खालवा विकासखण्ड के चिन्हित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एम्स भोपाल के तकनीकी सहयोग से बच्चों की लंबाई/ऊंचाई एवं वजन का सत्यापन कार्य किया जा रहा है। ग्राम ताल्याधड़ में चिन्हित अतिगंभीर कुपोषित बच्चों के परिजनों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती के संबंध में समझाइश दी गई।

ये भी पढ़े – राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की टीम ने उपस्वास्थ्य केन्द्र कुमठी में स्वास्थ्य सुविधाओं का किया मूल्यांकन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment