लवजिहाद की घटना को लेकर मन्दसौर में दलित नेता ने घेरा एसपी ऑफिस

Shares

लवजिहाद की घटना को लेकर मन्दसौर में दलित नेता ने घेरा एसपी ऑफिस

पिछले 17 दिनों से लापता दलित युवती का पता लगाने में असफल रही मंदसौर पुलिस को दलित नेता ने दी चेतावनी…

अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने कहा हमारी बेटी को जिहादी शकील पिता रईस मेवाती अगवा कर ले गया ।

17 दिन हो गये पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी हैं । यदि हमारी बेटी के साथ कुछ अनहोनी हुई तो उसकी जवाबदारी आप मन्दसौर पुलिस प्रशासन की होगी।

हमें जल्द से जल्द हमारी बेटी लाकर दो और आरोपी जेहादी शकील को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करो नहीं तो दलित समाज सड़कों पर उतरेगा और प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा ….

अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ, विश्व हिंदू परिषद, सर्व समाज जनों के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी को ज्ञापन सोपा गया।
इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था।
ज्ञापन प्रदर्शन में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद, सामाजिक समरसता मंच, हिंदू जागरण समिति एवं सर्व समाज जनों के साथ अखिल भारतीय बलाई महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक खिंची पूर्व जिला पंचायत सदस्य पिपलिया मंडी,नीमच अध्यक्ष गुड्डू मालवीय,जावद जनपद पंचायत सदस्य जगदीश मालवीय उपरेडा, मालवीय बलाई समाज महिला संगठन जिला अध्यक्ष श्रीमती कमला बामनिया, युवा अध्यक्ष समरथ मालवीय , मंदसौर ज़िला अध्यक्ष रामचंद्र मालवीय गांधीनगर, गोविंद मालवीय, अर्जुन मालवीय, गोविंद बिलोदिया, मंदसौर युवा संगठन जिला अध्यक्ष समरथ गेहलोत, सुरेश चौहान, भरत मालवीय, कमलेश मालवीय मोखमपुरा सरपंच,मालवीय यूथ फेडरेशन अध्यक्ष सावन मक़वाना, राहुल मैहर, प्रेमचन्द्र बामनिया, प्रकाश नागवार, राजू मालवीय ठेकेदार, राधेश्याम मालवीय, अनिल मालवीय, नागूलाल मालवीय, सत्यनारायण मालवीय, अनिल मालवीय, गोविंदराम मालवीय, गोपाल राठौर दौरवाडा, प्रवीण मालवीय ,किशोर मालवीय, गोकुलसिंह गहलोत, नितेश परिहार, श्यामलाल परमार, भंवरलाल परमार,विनोद मालवीय, गोविंद सिंह पंवार ,कचरूलाल मालवीय, बगदीराम चौहान, श्यामलाल मालवीय, भूरी बाई मालवीय ,विष्णु बाई मालवीय, गुड्डीबाई मालवीय, कांताबाई मालवीय, मुन्नीबाई मालवीय आदि अनेक समाजजन मोजुद थें।

ये भी पढ़े – राष्ट्र सेवा से बढ़कर कोई यज्ञ नहीं

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment