नीमच के झुग्गी बस्ती क्षेत्र में बहनों ने विधायक श्री परिहार की कलाई पर बांधे रक्षा सूत्र
तिलक लगाकर मिठाई खिलाई और दिया आशीर्वाद
नीमच शहर स्थित झुग्गी बस्ती क्षेत्र में रक्षाबंधन पर आयोजित कार्यक्रम में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार की कलाई पर क्षेत्र की लाडली बहनों ने उत्साह पूर्वक रक्षा सूत्र बांधे।
बड़ी संख्या में बहनों ने विधायक श्री परिहार की कलाई पर राखी बांधकर तिलक लगाकर मिठाई खिलाई और उनको आशीर्वाद दिया इस मौके पर नगर पालिका नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा संतोष चोपड़ा हेमंत हरित मोहन सिंह राणावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि पाषर्दगण, एवं बड़ी संख्या में वार्ड वासी एवं लाडली बहने उपस्थित थी।
ये भी पढ़े – नवाचार – गौ सेवार्थ जिनके उठें हाथ उन हाथों में रक्षा सुत्र बांध किया सम्मानित।
WhatsApp Group
Join Now