तिलक लगाकर दी नववर्ष की शुभकामनाएं

Shares

तिलक लगाकर दी नववर्ष की शुभकामनाएं

मंदसौर।  भारतीय नववर्ष गुड़ी पड़वा को सभी ने धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने जमकर उत्साह दिखाया।  राष्ट्र सेविका समिति द्वारा वर्ष प्रतिपदा उत्सव गोवर्धन नाथ मंदिर जीवागंज में मनाया गया। नीम मिश्री और काली मिर्च का भोग लगाकर श्रीनाथ जी का आशीर्वाद लेकर सभी बहनों एवं भाइयों  को  कुमकुम एवं चंदन का तिलक लगाकर प्रसाद  वितरित  कर नव वर्ष की बधाई दी गई। इस अवसर पर अनसूया  पांडे समता गुप्ता चंद्रकला शर्मा, इंदुबाला जोशी, ममता पालीवाल नेहा जोशी   सोनू माली सुनीता पांडे ज्योति शर्मा कंकू पालीवाल सहित अन्य मौजूद थे। 

ये भी पढ़े – आर्य समाज स्थापना मनाया गया

Shares
ALSO READ -  जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment