ग्राम खेमपुरा में निर्माणधीन हनुमान मंदिर हुआ धराशाई,ठेकेदार की लापरवाही के चलते हुआ हादसा

Shares

ग्राम खेमपुरा में निर्माणधीन हनुमान मंदिर हुआ धराशाई,ठेकेदार की लापरवाही के चलते हुआ हादसा

नीमच || गोपाल धनगर||मनासा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायसिंहपुरा के ग्राम खेमपुरा में निर्माणधीन मंदिर अचानक से धराशाई हो गया । मंदिर में विराजित हनुमान मूर्ति भी खंडित हो गई ।

दरअसल ग्राम खिमपुरा में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से पुराने समय से विराजित हनुमान जी के स्थान पर नया मंदिर बनाने का निर्माण कार्य चल रहा था।मंदिर निर्माण में बाहर से मंगवाए गए महंगे पथरों का उपयोग किया जा रहा था वही 12 अगस्त की शाम को अचानक निर्माणधीन मंदिर धराशाई हो गया ।ग्रामीणों का कहना है पूर्व में इसी स्थान पर हनुमान जी का पुराना मंदिर था जिसे ना हटाते हुए उसके ऊपर ही नए मंदिर का नया निर्माण किया जा रहा था ।जो ठेकेदार की लापरवाही ओर घटिया निर्माण के चलते पूरा मंदिर गिर गया जिस से मंदिर में विराजित हनुमान जी की मूर्ति भी खंडित हुई । मामले में रायसिंह पूरा पंचायत के सरपंच विनोद सिंह ने बताया कि ठेकेदार छगनलाल की लापरवाही के कारण मंदिर का घटिया निर्माण किया जिसके कारण मंदिर गिर गया।जिस से लोगो की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा है।फिलहाल मामले दोबारा से नव निर्माण का मूर्ति स्थापना की जाएगी। जिसके चलते खर्च भी दुगना होगा फिलहाल तो ठेकेदार की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है ।उक्त जानकारी पत्रकार गोपाल धनगर ने मौके पर जाकर दी…

ये भी पढ़े – हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जाजू कन्या महाविद्यालय के छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment