खाद्य सुरक्षा प्रशासन की जम्बों कार्यवाही, आठ संस्थानों से लिये सेम्पल

Shares

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की जम्बों कार्यवाही, आठ संस्थानों से लिये सेम्पल

मंदसौर। जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए मंदसौर के आठ संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि दो दिनों की बडी कार्यवाही के दौरान मंदसौर के विजय चाट सेन्टर से लाल चटनी, पताश पानी, कादरी किराना स्टोर्स से आम का अचार, मोहन किराना स्टोर्स सोयाबीन बडी, पिंगल, नजमी किराना स्टोर्स से मिर्ची एवं हल्दी पाउडर, सांवलिया दूध डेयरी से दूध, पूजा दूध डेयरी से दूध, वृन्दावन दूध डेयरी से दूध, श्री राम दूध डेयरी से भी दूध का नमुना लिया गया।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।

ये भी पढ़े – प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने रोजगार देकर मुझे सशक्त बनाया : श्री विजय सिंह

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment