टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 53 टीबी मरीजों को वितरित किए फूड बास्केट

Shares

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 53 टीबी मरीजों को वितरित किए फूड बास्केट

श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना ने 130 टीबी मरीजो को लिया गोद

खण्डवा –  कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय सघन टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि 25 जून बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी में बीएमओ डॉ. रविंद्र मंडलोई द्वारा टीबी के 53 मरीजों को फूड बास्केट वितरित किये गये। उन्होंने बताया कि श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना द्वारा टीबी के कुल 130 मरीजों को गोद लिया गया है, जिन्हें लगातार 6 माह तक फूड बास्केट प्रदान किये जा रहे है।
      जिला क्षय अधिकारी डॉ. शक्ति सिंह राठौड़ ने बताया कि भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इस दिशा में ष्निक्षय मित्रष् योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति, संस्था या संगठन टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार और आवश्यक सहयोग प्रदान कर सकता है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे आगे आकर ष्निक्षय मित्रष् बनें और टीबी मुक्त भारत के इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उनका यह योगदान न केवल रोगियों के जीवन में बदलाव लाएगा, बल्कि समाज को भी स्वास्थ्य की दिशा में मजबूत बनाएगा।

ये भी पढ़े –जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री शर्मा ने पदभार ग्रहण किया

Shares
ALSO READ -  राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की टीम ने उपस्वास्थ्य केन्द्र भोगांवा में स्वास्थ्य सुविधाओं का किया मूल्यांकन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment