रतलाम में फस्ट जूनियर एवं सीनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न, चयनित खिलाडी 28 से 30 जून तक उडीसा में आयोजित प्रतियोगिता में सम्मिलित होगे
मंदसौर। जिला ताईक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेश भाटी ने बताया कि पिछले दिनों ताइक्वांडो मध्य प्रदेश एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मुकुंद झाला व सचिव श्री सुनील भारती के नेतृत्व एवं इंटरनेशल रेफरी श्री गौतम लक्ष्करी के मार्गदर्शन में ताइक्वांडो मध्य प्रदेश एवं जिला रतलाम ताईक्वांडो एसोसिएशन के सयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय प्रतियोगिता फस्ट जूनियर राज्य स्तरीय क्योरुगी और पूम्से एवं फस्र्ट सीनियर पुम्से ताइक्वांडो प्रतियोगिता बुद्धेश्वर धर्मशाला रतलाम में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश शासन की खेल ताइक्वांडो अकादमी एवं पूरे मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने बड़ चढ़कर भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में चयन खिलाड़ी आगामी 28 जून से 30 जून तक राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप उड़ीसा में इंडिया ताइक्वांडो करा रही है उसमें भाग लेंगे। विजय खिलाड़ियों को इंटरनेशनल रेफरी गौतम जी लश्करी एवं वर्किंग सेक्रेटरी अभिषेक शर्मा ने खिलाड़ियों को मेडल पहनकर उनका उत्साह वर्धन किया एवं नेशनल चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल रेफरी श्री गौतम जी लश्करी थे उन्होंने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से पहले सभी खिलाड़ियों को ताइक्वांडो खेल की बारीकियों से अवगत कराया और सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिये प्रेरित किया। इस दौरान इंटरनेशनल रेफरी गौतम जी लश्करी एवं मध्य प्रदेश शासन की ताइक्वांडो अकादमी के कोच श्री अर्जुन सिंह रावत का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक इंटरनेशनल रेफरी श्री गौतम लश्करी , श्री विनोद कुशवाहा, श्री धवल कुमावत, श्री यश हीवे, शशांक बैरागी, श्री यश सोलंकी थे।
इससे पूर्व स्वागत उदबोधन ताइक्वांडो मध्य प्रदेश एसोसिएशन के वर्किंग सेक्रेटरी श्री अभिषेक शर्मा ने दिया, इंटरनेशल रेफरी श्री गगन कुरील ने संचालन करते हुये पुरे आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। आभार श्री विनोद कुशवाहा ने माना।
ये भी पढ़े – योग दिवस पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सामुहिक योग किया