जल की हर बूँद बचाना है, हर जलस्रोत को स्वच्छ, समृद्ध बनाना है
नीमच, जल की हर बूँद बचाना है, हर जलस्रोत को स्वच्छ, समृद्ध बनाना है। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था नीमच सुरेश लोक शिक्षण समिति द्वारा नीलकंठ महादेव बोरखेड़ी नदी में स्वच्छता श्रमदान किया गया। प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक चले श्रमदान में विरेन्द्र सिंह ठाकुर जिला समन्वयक,ग्राम सरपंच देवकरण शर्मा सरपंच,कमल सिंह सचिव,विकास शर्मा,रामसिंह यादव सामाजिक कार्यकर्ता ,संस्था कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान सहित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के मेंटर्स सरिता शर्मा,मीनू त्रिपाठी और स्टूडेंट्स के साथ स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने सामूहिक श्रमदान से नदी के घाट की सफाई की एवं जल गंगा संवर्धन अभियान में जल संरक्षण संगोष्ठी भी की गई।
ये भी पढ़े – स्वदेशी जागरण मंच ने रोपे फलदार पौधे