मांगलिक भवन वार्ड नंबर 8 में लगा ई केवाईसी कैंप!

Shares

मांगलिक भवन वार्ड नंबर 8 में लगा ई केवाईसी कैंप!

नीमच – जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार अवैध कांलोनियों की ई केवाईसी को लेकर इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 8 मांगलिक भवन में नगर पालिका द्वारा कैंप लगाकर वार्डवासियों की रजिस्ट्री व खसरा कापी की ई केवाईसी की गई जिसमें वार्ड के लोगों ने जागरूकता का परिचय देते हुए अच्छी खासी तादात में अपनी रजिस्ट्री एवं खसरा काफी की ई केवाईसी कराई जिसमें कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दंशाणा (पार्षद वार्ड नं 8), भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, रोहित जायसवार ने आमजन को ई केवाईसी की अनिवार्यता से अवगत करा ई केवाईसी करने आए लोगों का शासकीय कर्मचारियों के साथ सहयोग प्रदान किया।

इस अवसर पर नगर पालिका कर्मचारी वार्ड नंबर 8 के प्रभारी शैलेंद्र पथरोड़, कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल प्रजापति, दिलीप माली, इसरार खान ने वार्ड वासियों की ई केवाईसी की !

ये भी पढ़े – वासना पर विजयी पाना सबसे बड़ी तपस्या है–सौम्ययशा श्रीजी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment