अठाना में पोल शिफ्टिंग में निर्माण एजेंसी की मनमानी से नागरिकों के जान-माल पर संकट

Shares

अठाना में पोल शिफ्टिंग में निर्माण एजेंसी की मनमानी से नागरिकों के जान-माल पर संकट

अठाना । नगर में निर्माणाधीन सीसी रोड के साथ-साथ रोड के पास खड़े विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य भी किया जा रहा है । विद्युत पोल शिफ्टिंग करवाने वाली निर्माण एजेंसी द्वारा मनमानी के कारण नागरिकों के जान-माल का पर संकट खड़ा हो गया है ।

कारण यह है कि विद्युत पोल खड़े करने में जो सीमेंट कंक्रीट डालना थी, वह नहीं डाली गई ।

कनेक्शन जो उपभोक्ताओं को देने थे, वह पहले पोल से बॉक्स में एवं उसके बाद बॉक्स से उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने थे, लेकिन इस निर्माण एजेंसी द्वारा करवाए गए कार्य में अब द्वारा सीधे-सीधे पोल से कनेक्शन दे दिए गए हैं । इस प्रकार कनेक्शन देने से लोहे के इन विद्युत पोलों में कभी भी करंट फैल सकता है व नागरिकों को जान से हाथ धोना पड़ सकता है ।

इसी प्रकार अगर बंदरों की उछल- कूद के चलते भी विद्युत तारों से केबल टूटने से कनेक्शन क्षतिग्रस्त होने से विद्युत उपकरण जलने की प्रबल संभावनाएं बन गई है । इस निर्माण एजेंसी को नागरिकों द्वारा समय-समय पर अवगत कराया गया । गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए लेकिन इस निर्माण एजेंसी द्वारा नागरिकों की तो दूर जन- प्रतिनिधियों की बात को भी महत्व नहीं देते हुए अपनी मनमानी से पोल शिफ्टिंग किए गए हैं जो आने वाले भविष्य के लिए नागरिकों की जान- माल के लिए बहुत भारी संकट बनेगा ।

ज्ञात रहे वर्तमान में जो कार्य चल रहा है, इसके अंतर्गत नगर में डेढ़ किलोमीटर सीसी रोड निर्माण होना है । सीसी रोड निर्माण के साथ-साथ विद्युत के पोल जो मार्ग में आ रहे हैं, उन्हें शिफ्ट किया जाकर लोहे के बड़े पाइप बड़े पोल लगाए जा रहे हैं । उक्त खंबे लगाने में लोक निर्माण विभाग द्वारा अलग से एक एजेंसी को विद्युत पोल शिफ्टिंग का ठेका दिया गया है । इस एजेंसी द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य किया जा रहा है । पहले मेगा कंपनी द्वारा पोल शिफ्टिंग के दौरान सेपरेशन का जो कार्य किया गया था उसके अंतर्गत कनेक्शन पर बॉक्स पर लगाए गए थे । इस कंपनी द्वारा उक्त बॉक्स को हटाकर दूसरे बॉक्स नहीं लगाए गए । सीधे-सीधे पोल से कनेक्शन दे दिए गए, जिससे कभी भी करंट आने की संभावना बलवती हो रही है । पोल खड़े करने के दौरान भी सीमेंट कंक्रीट का उपयोग नहीं किया गया । पोल कभी भी हवा के झोंके से धरा शाही हो सकते हैं । इस एजेंसी की मनमानी के आगे नागरिक परेशान हो ही रहे हैं । उधर नगर परिषद के अधिकारियों के कहने के बाद भी एजेंसी द्वारा स्ट्रीट लाइटों के कट इसी लाइट में लगाने हेतु नहीं दिए गए, जिसके परिणाम स्वरुप अधिकांश विद्युत खंभों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई जा सकी है । इस एजेंसी की मनमानी का परिणाम नगर परिषद के साथ-साथ नागरिकों को भुगतना पड़ेगा । जान- माल की जो क्षति होगी उसका उत्तर दायी कौन होगा ? जिला कलेक्टर नीमच को तुरंत ध्यान देकर यहां हो रही इस एजेंसी की मनमानी पर समय रहते हैं नियंत्रण किए जाने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है । अन्यथा आने वाले समय के लिए यह विद्युत खंभे नागरिकों के लिए संकट बन जाएंगे यह निश्चित है । शांतिलाल चौहान द्वारा फोटो प्रेषित है फोटो एक बाक्स वाला पोल दुसरा बिना बाक्स कनेक्सन किये गए तीसरा फोटो बिना सीमेंट कंक्रीट के पोल खड़े किए गए तीन फोटो प्रेषित है

ये भी पढ़े – कराड़िया महाराज में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा प्रवाह शुरू

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment