ग्राम पालसोड़ा में भादवा छठ पर निकला नगर निशान भ्रमण, बरसते पानी में नाचते गाते निकले भक्त
पालसोड़ा: सोमवार को भादवा छठ पर ग्राम पालसोड़ा में देवनारायण जन्मोत्सव आयोजन बड़े हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया, देवनारायण जन्मोत्सव समिति और जनसहयोग से आयोजित कार्यक्रम प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ, सर्वप्रथम देवनारायण भगवान के मंदिर पर प्रातः अभिषेक और हवन कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसके बाद देवनारायण भगवान की आकर्षक झाकी व डीजे के साथ नगर में धूमधाम के साथ निशान भ्रमण पर निकला, वही निशान भ्रमण नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः देवनारायण मंदिर पर पहुंचा जहा महाआरती के साथ महाप्रसादी का आयोजन संपन्न हुआ, वही निशान भ्रमण के दौरान तेज बारिश भी हुई जहा तेज बारिश में भी भक्तो का उत्साह कम नहीं, तेज बारिश में भी भक्त नाचते गाते हुए चल रहे थे
ये भी पढ़े – प्रशासन ने क्षतीग्रस्त हो चुके भवन को किया जमीदोज