नीमच तैराक कनकश्री का ऐतिहासिक प्रदर्शन

Shares

नीमच तैराक कनकश्री का ऐतिहासिक प्रदर्शन

के वी नेशनल में दो गोल्ड व एक सिल्वर मैडल

नीमच – नीमच नगर पालिका पूल स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब की स्टार प्लेयर कनकश्री तेजप्रकाश धारवाल आल इंडिया के वी नेशनल प्रतियोगिता में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए खेले तीनो इवेन्ट में दो गोल्ड मैडल एवं एक सिल्वर मेडल जीत किया ऐतिहासिक प्रदर्शन । 200 मीटर आई एम , 200 मीटर बैक स्ट्रोक एवं 200 मीटर बटर फ्लाय में सिल्वर मैडल जीत नीमच की स्टार प्लयेर कनकश्री बनी स्टार चेम्पियन । वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी और मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि कनकश्री इससे पूर्व भी नेशनल पदक एवं म प्र ओपन चैंपियनशिप अवार्ड अपने नाम कर चुकी है मात्र 7 साल की उम्र से तैराकी सिख रही कनकश्री के कोच निलेश घावरी,आयुष गौड़, सुधा सोलंकी, अभिषेक अहीर व
रोहित अहीर के सपनो को साकार करते हुए नीमच को किया गौरान्वित । कनकश्री के अलावा अस्मि कटारिया , जितिका यादव व श्रष्टि पोरवाल ने पहली बार के वी नेशनल खेलते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया । के वी 01 स्पोर्ट्स टीचर अनिल यादव एवं के वी 02 स्पोर्ट्स टीचर कामेंद्र सिंह ने इस बड़ी जीत पर हर्ष जताया और अगले साल सभी खिलाडी नेशनल में पदक लाएंगे ऐसी उम्मीद जाहिर की । तेजप्रकाश देवीलाल धारवाल जावद और नीमच के परिवार में पहले मैडल से ही दिवाली और मिठाइयो का दौर जारी है । न पा अध्यक्ष , जिला तैराकी संघ, स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब, न पा पूल स्टाफ ने दी शुभकामनाएं।

ये भी पढ़े – प्रशासन ने क्षतीग्रस्त हो चुके भवन को किया जमीदोज

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment