लायंस क्लब मंदसौर स्टार् द्वारा बच्चों की फेंसी ड्रेस कंपटीशन,रोल प्ले सम्पन
मन्द्सौर – लॉयन्स क्लब मंदसौर स्टार द्वारा आज श्री दलौदा पब्लिक स्कूल दलौदा में बच्चो के लिए फैंसी ड्रेस कॉम्पीटिशन व रोलप्ले करवाया गया । जिसमें बच्चो ने रोलप्ले अंतर्गत डॉक्टर, पायलट, सैनिक, पुलिस अन्य कई किरदार में अपनी आकर्षक प्रस्तुतिया दी एवं स्वयम् बच्चों द्वारा निभाए गए किरदारों के बारे मे व उनके कार्यों के बारे में बताया गया ।
इस अवसर पर लॉयन्स क्लब मंदसौर स्टार द्वारा बच्चो को आकर्षक प्रस्तुती के लिये प्रोत्साहित कर इनाम वितरित किये गए । इस अवसर पर लायंस क्लब मंदसौर स्टार की अध्यक्ष, सोनाली जैन सचिव, रुचि कालरा व
स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र- छात्राए इस अवसर पर उपस्थित थे l
ये भी पढ़े – बारिश में नदी,नाले उफान पर हो तब इनमें फसे लोगो के लिए रहने व भोजन की व्यवस्था करे प्रशासन – अनिल शर्मा