झांतला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन व सामुदायिक भवन डोम,का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न।

Shares

झांतला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन व सामुदायिक भवन डोम,का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न।

हमारी सरकार शिक्षा स्वास्थ्य व आमजन को सर्व सुविधा उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही है। ओमप्रकाश सकलेचा

झांतला। छोटी भोपाल झांतला में एक करोड़ 7 लाख की लागत से नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन वह एक करोड़ की लागत से बने सामुदायिक भवन डोम, का लोकार्पण पूर्व मंत्री व विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा की करकमलो द्वारा संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में आपके साथ जिला भाजपा महामंत्री अशोक विक्रम सोनी जिला पंचायत उपाध्यक्ष जानी बाई पति शंभूलाल धाकड़ सिंगोली मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ ,मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी, सिंगोली नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश जैन भाया ,उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, मंडल महामंत्री पारस जैन ,युवा मोर्चा महामंत्री विशाल जैन, सरपंच श्रीमती पूजा विनोद धाकड़ ,जनपद सदस्य श्रीमती रीना शर्मा, पूर्व जनपद सदस्य पंकज जैन, जनपद सदस्य मदनलाल धाकड़, आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया गया।
इस अवसर पर श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि हमारी सरकार की सोच विकसित भारत बनाने की है। और मेरी सोच जावद तहसील को प्रदेश व देश में नंबर वन बनाने की है। इसी सोच के साथ मेरे जीवन का उद्देश्य है। जिसके लिए मैं दिन-रात कार्य करता हूं । मैंने अक्सर गांव में देखा की ब्याव शादी वह मौसर आदि,का काम ग्रामीण जहां गाय बैल बादते हैं। ऐसे बड़ों में बनाते हैं। जो गंदगी वह मच्छर मक्खियों के बीच बैठकर लोगों को भोजन कराया जाता है। उसी उद्देश्य को पूरा करने हेतु हमने यह गांव में सामुदायिक भवन डोम, बनाए हैं। ताकि लोगों को साफ सुथरी जगह पर भोजन खिलाया जा सके बहन बेटियों की शादियां आदि कम खर्चे में सामुदायिक भवन में सुविधाओं के साथ संपन्न की जा सके। हमने जावद तहसील में छोटे-बड़े 100, डोम दिए हैं। हमारी सरकार इंसान के जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक लोगों को सुलभ सुविधा मयसर करवा रही है। हमने अभी जावद की 30,35 पंचायत को शमशान के लिए पांच पांच लाख रुपए दिए ताकि अंतिम संस्कार में सभी लोग एक जगह बैठ सके। हमारी सरकार की सोच 25 साल आगे की रखते हुए,हम विकास की रूपरेखा बनाकर विकास के कार्यों को क्रियान्वित करते हैं। पूरी तहसील में झांतला का सामुदायिक भवन नंबर वन बना है। जो मैंने बस स्टैंड पर तालाब के किनारे हैं। मैं चाहता हूं कि इस तालाब में फुवारे सुंदरीकरण व पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करवा दी जाए इसके लिए आप प्रस्ताव तैयार करें पैसे की कोई कमी नहीं है। अब आपके शरीर की सभी जांच व डिलीवरी प्वाइंट झांतला में चालू कर दिए जाएंगे बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य लोगों को मिले लोगों के चेहरे पर चमक हो बेहतर शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक विक्रम सोनी ने कहा कि हमारी सरकार वह विधायक महोदय विकासवादी व्यक्तित्व के धनी है। और उनकी सोच व काम करने का तरीका काफी अलग है। पहले झांतला में सिर्फ एक सड़क हुआ करती थी। लेकिन आज झांतला में चारों दिशाओं से झांतला को जोड़ने के लिए सड़के बनी यह सब विधायक महोदय की देन है। आज झांतला में जो विकास हुआ उसका नतीजा यह है कि आज झांतला सिंगोली की बराबरी कर रहा है। झांतला को बिना मांगे करोड़ों की सौगातें दी है। यह झांतला वासियों के लिए माहपर्व मनाने जैसा है। इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभूलाल धाकड़ ने भी अपने अमूल्य विचार रखें स्वागत भाषण सरपंच प्रतिनिधि विनोद धाकड़ ने दिया कार्यक्रम का संचालन अध्यापक जम्मू कुमार जैन ने किया आभार अभिव्यक्ति मंडल महामंत्री पारस जैन द्वारा की गई। अंत में सभी को स्नेह भोज रखा गया। इस कार्यक्रम में जन चर्चा यह रही की करोड़ों की सौगात देने के बाद भी अपेक्षा से कम पब्लिक होने पर विधायक महोदय अपने सिपहसलारों पर नाराज हुए कम भीड़ के चलते स्कूल के छात्र, छात्राओं को कार्यक्रम में बुलाया गया।

ALSO READ -  गो तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई व वाहनों को राजसात करने हेतु विहिप ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ये भी पढ़े – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कदवासा में जन शिक्षा केंद्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment