ग्राम मोड़ी चारभुजा मन्दिर पर हुआ अन्नकूट प्रसादी का आयोजन

Shares

मोड़ी :- ग्राम मोड़ी चारभुजा मन्दिर पर हुआ अन्नकूट प्रसादी का आयोजन, ग्राम मोड़ी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

ग्राम मोड़ी चारभुजा मन्दिर पर हुआ अन्नकूट प्रसादी का आयोजन
दीपावली का पावन पर्व साथ ही दीपावली पर्व के बाद गोवर्धन पूजा के दिन प्रातः काल से ही गाव की महिलाएं अपने अपने घर के बाहर एवं मोहल्ले में सभी महिलाओ द्वारा एकत्रित होकर गोबर से गोवर्धन बावजी बनाकर उनकी पूजा अर्चना कि गई ।साथ ही दोपहर में गाव के सभी गाय भेस एवं बैल की भी साज सजावट करके बड़ी धूमधाम से पूजन अर्चन किया गया। तत्त्पश्चात सायं काल को 4 बजते ही चारभुजा मंदिर पर इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया

ग्राम मोड़ी चारभुजा मन्दिर पर हुआ अन्नकूट प्रसादी का आयोजन
जिसमें सर्वप्रथम डी. जे.के साथ नाचते गाते हुये भगवान चारभुजा नाथ जी की महाआरती की गई ।उसके पश्चात सभी सैकड़ो ग्रामवासियो को अन्नकूट प्रसादी का वितरण भी किया गया ।

अंकित जैन मोड़ी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment