अखिल भारतीय धोबी समाज महासंघ के द्वारा वैष्णव देवी यात्रा से लौटे यात्रियों का किया भव्य स्वागत !
नीमच – अखिल भारतीय धोबी समाज महासंघ के नीमच जिला अध्यक्ष सुनील चौहान के नेतृत्व में वैष्णव देवी से साईकिल पर 15 दिवस की यात्रा पूर्ण कर सम्पूर्ण भारत की सुख समृद्धि और खुशहाली की मनोकामना कर लोटने पर अखिल भारतीय धोबी समाज महासंघ एवं समाज सेवीयो द्वारा प्राइवेट बस स्टैंड पर सभी यात्रियों को पुष्पमाला पहना,मिठाई व स्वलपआहार करा सभी यात्रियों के गले में सनातन धर्म का प्रतीक केसरिया दुपट्टा डालकर भव्य स्वागत किया जाकर शुभ यात्रा की बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई !
इस अवसर पर अखिल भारतीय धोबी समाज महासंघ के जिला अध्यक्ष सुनील चौहान, अनिल चौहान, संदीप चोहान,पवन चोहान, अमित चोहान केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर जायसवार, कुलदीप ओटवाल, देवीसिंह यादव (बबलू यादव), मुकेश यादव,नानू पानियां व कई समाजसेवी गण उपस्थित रहे !
ये भी पढ़े – स्वच्छता नोडल साधू ने किया ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण